
बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, दहशत में पूरा गांव
बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के छुटवाई गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी क्रूरता का प्रदर्शन किया है। चार से पांच नक्सलियों ने गांव में घुसकर दो ग्रामीणों, कवासी जोगा 55 वर्ष और मंगलू कुरसम 50 वर्ष को उनके घरों से बाहर खींचकर तेज धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए, जिससे गांव में दहशत का माहौल हो गया है।
बता दें कि नक्सलियों ने बीती रात को छुटवाई गांव में धावा बोला। उन्होंने कवासी जोगा और मंगलू कुरसम को उनके घरों से बाहर बुलाया और धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि इस हत्याकांड में 4-5 अज्ञात माओवादियों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और हत्यारों की तलाश में जंगलों में छानबीन शुरू कर दी है।