राशिफल

Aaj Ka Rashifal : 21/07/2025 दिन सोमवार का राशिफल पंचांग जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा एस्ट्रोलॉजर (एस्ट्रोसेज) पंडित गिरीश पाण्डेय के साथ

. 🌹// श्री राधे // 🌹
🕉️राधारमणम हरे हरे🕉️

दैनिक पंचांग व राशिफल-

दिनाँक:-21/07/2025,सोमवार
एकादशी, कृष्ण पक्ष,

तिथि——— एकादशी 09:38:18. तक
पक्ष————————– कृष्ण
नक्षत्र———– रोहिणी 21:05:57
योग————— वृद्वि 18:37:29
करण–‐———बालव 09:38:18
करण‐———- कौलव 20:21:08
वार———————— सोमवार
माह————————- श्रावण
चन्द्र राशि—————— वृषभ
सूर्य राशि——————– कर्क
रितु————————— वर्षा
आयन—————— दक्षिणायण
संवत्सर——————–विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) ————–सिद्धार्थी
विक्रम संवत—————- 2082
गुजराती संवत————– 2081
शक संवत—————— 1947
कलि संवत—————— 5126
सूर्योदय—————- 05:37:56
सूर्यास्त—————– 19:13:08
दिन काल————– 13:35:12
रात्री काल————– 10:25:18
चंद्रास्त—————– 16:15:32
चंद्रोदय—————– 26:33:00
लग्न—– कर्क 4°18′ , 94°18′
सूर्य नक्षत्र——————— पुष्य
चन्द्र नक्षत्र—————— रोहिणी
नक्षत्र पाया——————- लोहा

🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩

वा—- रोहिणी 09:59:03

वी—- रोहिणी 15:32:25

वु—- रोहिणी 21:05:57

वे—- मृगशिरा 26:39:44

🚩 गीता ज्ञान🚩

श्रद्धावान्ल्लभते ज्ञानं तत्पर: संयतेन्द्रिय:।
ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति॥

अर्थ- श्रद्धा रखने वाले मनुष्य और अपनी इन्द्रियों पर संयम रखने वाले मनुष्य, अपनी तत्परता से ज्ञान प्राप्त करते हैं। ज्ञान मिल जाने पर जल्द ही परम-शान्ति को प्राप्त होते हैं। मानसिक तनाव को दूर करने के लिए यह एक अच्छा उपाय है।


दैनिक राशिफल 🎈🌹

ज्योतिष के अनुसार सार्वजनिक कार्याें जैसे देश ग्राम के काम और युद्ध एवं सेवा व्यवहार के कार्याें में नाम राशि से भविष्य संबंधी प्रश्नों पर विचार करना चाहिए. जैसे- किस कंपनी में कार्य करना चाहिए या नहीं, इस पर नाम की राशि से विचार करना बेहतर है. कंपनी के नामाक्षर की राशि और जातक के नामाक्षर की राशि का सकारात्मक संबंध यहां अच्छे परिणाम देगा.

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशि प्रधानत्वं जन्मराशि न चिन्तयेत्।।

परिवार में होने वाले मांगलिक कार्य एवं व्यक्तिगत कार्याें के संबंध में जन्मराशि पर विचार किया जाना परिणाम दायक है. विवाह के लिए वर वधु के गुणदोष मिलान हो अथवा मुहूर्त पर विचार की स्थिति में जन्मराशि के आधार पर निर्णय लिया जाना चाहिए. इसी प्रकार यात्रा पर जाने के लिए शुभता की स्थिति जानने के लिए जन्मराशि पर विचार होना सही है. ग्रह गोचर अर्थात् ज्योतिषीय फलकथन देखते समय भी जन्मराशि की ही महत्ता मानी गई है. इस अवस्था में नाम राशि पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.

विवाहे सर्वमांगल्ये यात्रादौ ग्रह गोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशि च चिन्तयेत्।।

उक्त दोनों स्थितियों में भी जब भ्रम पूर्ण स्थिति निर्मित होेने पर जन्मराशि को प्रधानता दिया जाना चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि जातक को स्पष्ट नहीं होता कि जन्मराशि क्या है. ऐसी अवस्था में नामराशि को महत्व दिया जाता हैै.

मेषराशि

दिन शानदार रहेगा. धर्म कर्म में रुचि लेंगे. पूर्व में जो निवेश किए थे उसमें लाभ के अवसर मिलेंगे. आपकी क्रिएटिविटी को पंख लगेंगे. लाइफ पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे. आज के दिन स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. दिन व्यस्तता भरा रहेगा. स्वास्थ्य लाभ होगा.

वृष राशि

आज का दिन व्यापार के लिए अनुकूल है. व्यापार में चेंज या कोई नवीनता लाने की आवश्यकता है. कार्यशैली को समय के अनुसार बदलना जरूरी है. ऐसे लोगों से सचेत रहें जिसे आप अच्छी तरीके से परिचित नहीं है. लाइफ पार्टनर हेल्पिंग रहेंगे. स्वास्थ्य बेहतर होगा.

मिथुनराशि

समय अनुकूल है. पूर्व में जो आपने कड़ी मेहनत किया है उसका फल मिलने का समय है. कार्यस्थल पर उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं. सामाजिक समारोह में भाग ले सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधित कामों को करने के लिए एक अच्छा दिन है. वरिष्ठ जनों की सलाह महत्वपूर्ण होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

कर्क राशि

नौकरी पेशा लोगों को आज के दिन कार्य का भार महसूस होगा. बिजनेस में और कार्य क्षेत्र में कुछ अड़चनें आ सकती है लेकिन अपने स्वविवेक से सभी समस्याओं का हल आप निकाल लेंगे. पार्टनरशिप में मतभेद हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

सिंह राशि

वरिष्ठ जनों का सहयोग मिलेगा. लंबे समय से आप जिस चीज के लिए मेहनत कर रहे थे. परंतु फल प्राप्त नहीं हो रहे थे ऐसे हालात बन रहे हैं जिससे आपके मन मुताबिक परिणाम की प्राप्ति होगी. अध्यात्म में मन लगेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

कन्या राशि

जिन जातकों को रोजगार का इंतजार है उनको शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात होगी. आप एक स्वाभाविक स्वाभिमानी व्यक्ति है लेकिन कई बार यही आपकी ग्रोथ में रुकावट बन जाता है. नौकरी पेशा लोग बॉस के साथ संबंध सुधारने का प्रयास करेंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

तुला राशि

जीवन एक संघर्ष है. आज के दिन आपके समक्ष कुछ चुनौतियां ,कुछ परेशानियां आयेंगी लेकिन अपने बुद्धि और विवेक से निगेटिविटी को भी पॉजिटिविटी में बदल लेंगे. फ्यूचर की योजनाएं तैयार होंगी. आज का दिन पठन-पाठ में बिता सकते हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

वृश्चिक राशि

बिजनेस अच्छा चलेगा. कुछ समस्याएं सामने आ सकती हैं लेकिन दिन के उत्तरार्ध में सभी परेशानियों का हल मिल जाएगा. इन्वेस्टमेंट के लिए समय उचित है. धन आगमन बना रहेगा. नौकरी पेशा लोगों को बॉस की प्रशंसा प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

धनु राशि

आज का दिन बेहतर रहेगा. धर्म-कर्म में रुचि लेंगे. किसी आध्यात्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में संबंध बेहतर होंगे. लग्जरी आइटम परचेस कर सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ एक अच्छा दिन बिताएंगे. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

मकर राशि

कार्य व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी. किसी नई योजना पर कार्य कर सकते हैं. बड़ी योजनाओं के लिए अधिकारियों से मुलाकात होगी. आज के दिन में कुछ परेशानियां सामने आएंगी जिन्हें आप आसानी से हल कर लेंगे. सेहत सामान्य बनी रहेगी.

कुंभराशि

समय आ रहा है जब आप विरोधियों को चारों खाने चित कर देंगे. बहुत लंबे समय से आपके कामों में जो लोग मीन-मेख निकाल रहे थे वही पराजित होकर के कंधे झुका लेंगे. अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे. लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में भी सलाह लेंगे. कुल मिलाकर के समय आपके अनुकूल है. उसका बेहतरीन सदुपयोग करें. सेहत उत्तम होगा.

मीन राशि

बिजनेस से जुड़े हुए लोगों को कुछ ठोस फैसले लेने की आवश्यकता है. सोशल मीडिया और संपर्क माध्यम से नए संपर्क बनेंगे. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. कार्य स्थल पर आपके अनुकूल स्थितियां बन रही हैं. आपको यश, प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त होगा. स्वास्थ्य सही रहेगा.

💥आप सभीका दिन मंगलमय हो💥

पं. गिरीश पाण्डेय
एस्ट्रो-गुरू, भागवत-व्यास
एस्ट्रो- सेज पैनल -मेंबर
सचिव पुरोहित मंच
ज़िला- महासमुन्द छ.ग.
संपर्क सूत्र – 7000217167
संकट मोचन मंदिर
मण्डी परिसर,पिथौरा

कुंडली संबंधी कार्यों के लिए संपर्क करें
(शुल्क -५०१/-)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button