
अवैध खनन रोकने पहुंचे माइनिंग अधिकारी, खदान में मची अफरा-तफरी, भागने के दौरान घर में जा घुसा ट्रैक्टर, देखें वीडियो….
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के राजिम में अवैध रेत खनन की सूचना पर मंगलवार को माइनिंग विभाग की टीम ने ग्राम कुरुसकेरा में दबिश दी। जैसे ही माइनिंग अधिकारी मौके पर पहुंचे, खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। कार्रवाई के दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर भागते हुए गांव के ही मोतीलाल यादव के घर जा घुसा। इस हादसे में घर के सदस्य बाल-बाल बचे, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि अवैध रेत खनन की गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं, जिसकी शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई है। वहीं, अधिकारी ने भी सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है।