
छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर: अधिकांश हिस्सों में आज झमाझम बारिश के आसार, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना….
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के 14 जिलों में आज मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड पर बना अवदाब अब कमजोर होकर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसी कारण आज बारिश की तीव्रता शुक्रवार की तुलना में कुछ कम रह सकती है।
SDRF का सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा
शनिवार को दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में रामपुर चौराहा नाले में बाढ़ के बीच तीन लोगों को बचाने की कोशिश में 35 वर्षीय युवक राकेश बंजारे बह गया। वह पेंटिंग का काम करता था। SDRF कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में परेशानी हो रही है, और अब तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। सर्च अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
बलौदाबाजार में वाटरफॉल से गिरा युवक, गंभीर रूप से घायल
बलौदाबाजार जिले के धसगुड़ जलप्रपात पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। 18 वर्षीय निखिल साहू अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, तभी रील बनाने के चक्कर में 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसके शरीर की चार हड्डियां टूट गईं हैं और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बाढ़ बचाव में जान गंवाई, कार बहने से मासूम की मौत
- पेंड्रा के धनौली गांव में बाढ़ का पानी घरों और दुकानों में घुस गया है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा है।
- कोरबा में सोन नदी में बहे युवक राजेश का शव 48 घंटे बाद बरामद हुआ। वह दोस्तों के साथ एनीकट घूमने गया था।
- बिलासपुर में हरेली के दिन शिव मंदिर से लौटते समय एक कार नाले के उफान में बह गई। कार में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 8 किसी तरह तैरकर बच निकले, लेकिन 3 साल का मासूम बच्चा बह गया, जिसका शव बाद में मिला।
रायगढ़ में डैम की दीवार टूटी, गांवों का टूटा संपर्क
रायगढ़ जिले में कुरकुट नदी पर बने स्टॉप-डैम का रिटर्निंग वॉल भारी बारिश के कारण बह गया, जिससे कारीछापर, घरघोड़ी सहित चार गांवों का संपर्क टूट गया है। अब इन गांवों तक पहुंचने के लिए लोगों को 30 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।
इसी तरह लैलूंगा ब्लॉक के चिराईखार गांव में पुलिया बहने से कोल्हियापारा, मनिहार पारा और भदरापारा का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। यह रास्ता ग्रामीणों के लिए जीवनरेखा था।
चेतावनी: मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में वज्रपात और बारिश को लेकर चेतावनी दी है। लोगों से अपील की गई है कि वे जलभराव वाले इलाकों, नदियों और नालों से दूरी बनाए रखें और सतर्क रहें।