
CG ब्रेकिंग: सरकारी कर्मचारियों के छुट्टी को लेकर दिशा निर्देश जारी, पढ़िए क्या है नई गाइडलाइन…
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जरूरी व कड़ा निर्देश जारी किया है। जिसमें अवकाश के प्रारुप के अनुरूप स्पष्टता के साथ उसकी स्वीकृति के नियम के बारे में जानकारी दी गयी है। वित्त सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा है कि कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति में किसी तरह की विसंगति ना हो, जिससे बाद में उन्हें परेशानी है। अवकाश और उसकी स्वीकृति को लेकर भी जरूरी निर्देश दिया है। किस अवकाश की स्वीकृत किस सक्षम अधिकारी देंगे और कितने दिनों की होगी, इसे लेकर वित्त विभाग ने साफ़ कर दिया है।