छत्तीसगढ़रायपुर

CG Police Promotion 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस में 27 SI को प्रमोशन, अब संभालेंगे TI की जिम्मेदारी, देखें आदेश…

CG Police Promotion 2025: छत्तीसगढ़ पुलिस में 27 SI को प्रमोशन, अब संभालेंगे TI की जिम्मेदारी, देखें आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने 29 जुलाई 2025 को 27 उप निरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति देने का आदेश जारी किया। यह सूची सेवा अवधि, पदस्थापना और नियमों के आधार पर तैयार की गई है। सूची 18 माह तक वैध रहेगी और जांचाधीन अधिकारियों की पदोन्नति रोकी जा सकती है।

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय (Chhattisgarh Police Headquarters) ने 29 जुलाई 2025 को एक अहम आदेश जारी करते हुए 27 उप निरीक्षकों (Sub Inspectors) को निरीक्षक (Inspector) पद पर पदोन्नति (promotion) देने की घोषणा की है।

पुलिस महानिदेशक अशोक देव गौतम (DGP Ashok Dev Gautam) द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में रायपुर, कोरबा, दुर्ग, कांकेर, बेमेतरा, महासमुंद सहित कई जिलों के अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी वर्ष 2012 से 2015 के बीच नियुक्त हुए थे, जिससे वे पदोन्नति (Chhattisgarh Police Promotion) के योग्य बने। यह पदोन्नति सेवा अनुभव, जाति वर्ग, और वर्तमान पदस्थापना (seniority, posting, category) के आधार पर तय की गई है। सूची में यह भी कहा गया है कि जिन पर गंभीर जांच या आपराधिक मामला (departmental inquiry or criminal case) लंबित है, उनकी पदोन्नति रोकी जा सकती है। यह सूची 18 माह तक वैध मानी जाएगी।

देखिए सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button