ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू
वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर भारत पर बड़े व्यापारिक प्रहार का ऐलान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत से आने वाले उत्पादों पर अब 25% टैरिफ लगाया जाएगा। यह आदेश 1 अगस्त से प्रभावी होगा। यह फैसला उस समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन अब इस पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं।
पहले ही दे दिए थे संकेत
ट्रंप ने इस फैसले के संकेत मंगलवार को ही दे दिए थे। एक पत्रकार के सवाल पर उन्होंने कहा था कि भारत 20-25 फीसदी के बीच उच्च टैरिफ देने जा रहा है। ट्रंप ने कहा था, “भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया… लेकिन भारत ने किसी भी अन्य देश से अधिक टैरिफ लगाए हैं।”
वार्ता पर छाया संकट
अमेरिका और भारत के बीच लंबे समय से एक फायदेमंद व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। हालांकि कई दौर की बैठकों के बाद भी कोई ठोस प्रगति नहीं हुई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही कहा था कि यह वार्ता कैमरों के सामने नहीं, बल्कि आपसी सहयोग की भावना से हो रही है। अमेरिकी टीम अगले महीने भारत आने वाली थी, लेकिन अब टैरिफ विवाद के बाद स्थिति और जटिल हो सकती है।
ट्रेड वॉर का नया दौर
जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही वैश्विक स्तर पर ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई थी। ट्रंप ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत के साथ जल्द ही ट्रेड डील होगी, जिससे भारतीय बाजार को खोला जाएगा। लेकिन ताज़ा फैसले से इस डील की संभावनाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।