छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा एवं कटेकल्याण एवं स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शिक्षण संस्थाओं में कलेक्टर का चौकस निरीक्षण

हेमन्त कुमार साहू / नरेंद्र श्रीवास्तव, 

  • दंतेवाड़ा एवं कटेकल्याण एवं स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शिक्षण संस्थाओं में कलेक्टर का चौकस निरीक्षण
  • स्वास्थ्य प्रदाय सेवाओं में कोताही अस्वीकार्य, वय वंदना एवं आयुष्मान कार्ड योजना की स्क्रीनिंग हेतु शिविरों का अनिवार्य आयोजन हो
  • शालेय संस्थाओं के निर्माण कार्यों में समयबद्धता निश्चित किया कलेक्टर ने
  • विलम्ब कार्यो के प्रति कलेक्टर का सख्त रवैया, कान्ट्रेक्टरों को थमाया गया नोटिस
  • छात्रावासों के छात्रों से कलेक्टर का संवाद, उनकी मांगों को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने के दिए निर्देश

दंतेवाड़ा। कलेक्टर कुणाल दुदावत के द्वारा आज दंतेवाड़ा एवं कटेकल्याण विकासखंड के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शिक्षण संस्थाओं का आकस्मिक सघन निरीक्षण किया गया। इस क्रम में कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम बालूद ग्राम के समीप शंकनी नदी में बनाये जा रहे बाईपास पुल का अवलोकन किया और कार्य में प्रगति लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बालूद एवं पोन्दुम पंचायत स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप-स्वास्थ्य केंद्रों) का अवलोकन किया। उन्होंने वहां संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए एएनसी (एंटी नेटल केयर) जांच, ओपीडी सेवाएं, औषधि आपूर्ति, टीकाकरण, रिकॉर्ड संधारण सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने विशेष रूप से गर्भवती माताओं को समय पर आवश्यक जांच, आयरन एवं कैल्शियम की गोलियां, पोषण परामर्श तथा संस्थागत प्रसव की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने निक्षय निरामयम योजना के अंतर्गत क्षय रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा वयवंदन योजना के लाभार्थियों की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से सेवा प्रदाय की गुणवत्ता, मरीजों की संख्या और नियमित उपस्थिति के विषय में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि वय वंदना और आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के ट्रेसिग के लिए क्षेत्र में शत-प्रतिशत स्वास्थ्य स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाकर शिविरों का आयोजन करें। उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्वास्थ्य सेवाएं सिर्फ मरीजों को दवा देने तक सीमित नहीं है इसके अलावा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता फील्ड में जाकर सक्रिय रूप से कार्य करना भी जरूरी है। उन्होंने विशेष रूप से घर-घर जाकर लोगों की जांच, जागरूकता तथा सेवाओं की पहुंच को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने ने बालूद के आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए बच्चों को नियमित रूप से अंडा उपलब्ध कराया जाने की बात कही।

शिक्षण संस्थाओं में कलेक्टर उतरे शिक्षकों की भूमिका पर, गणित एवं अंग्रेजी विषयों को लेकर छात्रों को परखा तत्पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मेडोली स्थित पोटाकेबिन का निरीक्षण किया और वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यों की धीमी गति और गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को मिशन मोड में पूर्ण करते हुए पोटाकेबिन को सर्वसुविधायुक्त और उत्कृष्ट गुणवत्ता वाला बनाया जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि बच्चों के लिए बनाए जा रहे इस पोटाकेबिन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत भी दी। निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर ने पोटाकेबिन में अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की और उनसे पढ़ाई से जुड़े सवाल पूछे। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए, जिस पर कलेक्टर ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम बेंगलूर के पोटाकेबिन का भी अवलोकन किया और वहां पर पढ़ाई कर रहे बच्चों से अंग्रेजी के सवाल भी पूछे गए।

इस क्रम में कलेक्टर द्वारा ग्राम परचेली में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल निरीक्षण करके बच्चों की शैक्षणिक स्थिति को परखने के लिए स्वयं कक्षा में जाकर गणित और अंग्रेजी के प्रश्न पूछे। बच्चों के उत्तर सुनकर उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।

बच्चों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

ग्राम परचेली में डीएवी स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों ने कलेक्टर से कुछ बुनियादी सुविधाओं की मांग रखी, जिनमें स्कूल और छात्रावास से जुड़ी आवश्यकताएँ शामिल थीं। कलेक्टर ने बच्चों की बातों को गंभीरता से लेते हुए आरईएस के कार्यपालन अभियंता (ईई), जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों की माँगों के अनुरूप कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए।

छात्रावास में व्यवस्थाओं का जायजा
इस क्रम में कलेक्टर ने कटेकल्याण में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय, 50 सीटर प्रीमैट्रिक कन्या छात्रावास भवन, आदिवासी पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास, कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण भी किया साथ ही यहां चल रहे निर्माणाधीन कार्यो को पूरा करने हेतु समय सीमा दिया साथ ही विलम्ब कार्य के लिए ठेकेदार को नोटिस दिए गए।

स्कूल परिसर के साथ-साथ बच्चों के आश्रम छात्रावास का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहाँ की पेयजल, शौचालय, स्नानगृह (बाथरूम) तथा बिजली व्यवस्था (लाइटिंग) का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, जिसे लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी बुनियादी सुविधाएँ शीघ्र और सुनिश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाए, ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने कटेकल्याण के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, छात्रावास तथा शैक्षणिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और बच्चियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का जायजा भी लिया और स्वयं भोजन का निरीक्षण कर बच्चों से उनके अनुभव साझा करने को कहा। उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानी और उनकी आवश्यकताओं को गंभीरता से संज्ञान में लेने का आश्वासन दिया।

ग्राम गाटम के कन्या पोटा केबिन में न्योता भोज आयोजन में छात्राओं के संग भोजन किया कलेक्टर ने इसके साथ ही ने ग्राम गाटम के कन्या पोटा केबिन में कलेक्टर, सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारियों ने न्योता भोज के आयोजन के तहत छात्राओं के संग दोपहर का भोजन भी किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, एसडीएम श्री मूलचंद चोपड़ा, जनपद सीईओ दंतेवाड़ा, कटेकल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी, श्री एस.के. अम्बस्ट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी, आरईएस, पीएमजीएसवाय, पीएचई, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button