
रायपुर। पूर्व तटीय रेलवे के संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण 6 से 15 अगस्त तक चार प्रमुख पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी। रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस जैसे त्योहारों के दौरान यह फैसला यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। रेल प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर उन्नयन के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य की घोषणा की है, जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की निम्नलिखित ट्रेनें रद्द रहेंगी:
-गाड़ी 58214 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (6-14 अगस्त)
-गाड़ी 58213 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर (7-15 अगस्त)
-गाड़ी 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर (6-14 अगस्त)
-गाड़ी 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (7-15 अगस्त)
इसके साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में स्थायी रूप से अतिरिक्त वातानुकूलित कोच जोड़े हैं। इनमें 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 18756/18755 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर एक्सप्रेस, और 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। यह सुविधा 1 और 2 अगस्त से लागू होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।