
CG: जिला जेल से चार कैदी हुए फरार! पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, प्रशासन की बड़ी लापरवाही पर उठे सवाल
कोरबा। जिला जेल से चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना शनिवार की है, जब चारों आरोपी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर जेल से भाग निकले। कैदी 25 फिट ऊपर से कूदकर भाग निकले। जैसे ही फरारी की सूचना सामने आई, जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा सीएसपी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी थाना क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती इलाकों में नाकाबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और ढाबों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि फरार कैदी गंभीर आपराधिक मामलों में विचाराधीन थे और कुछ समय से जेल में बंद थे। वे जेल के अंदर बीमार मवेशी की देखरेख कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जिला जेल में विद्युत व्यवस्था बाधित थी जिसका फायदा उठाकर कैदी दीवाल फांद कर भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस जिला जेल के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फरार कैदियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।