
परिजनों की फटकार से आहत 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने महज स्कूल जाने को लेकर परिजनों की फटकार से आहत होकर खुदकुशी कर ली। यह घटना न सिर्फ परिजनों को गहरे सदमे में डाल गई है, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय अदिति सोलंकी जैन पब्लिक स्कूल गोढ़ी में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। उसके पिता अजय पाल सिंह पेशे से ठेकेदार हैं। अदिति संयुक्त परिवार में रहती थी, जिसमें बालको कर्मी उसके बड़े पिता समेत अन्य सदस्य शामिल हैं।
परिजनों के मुताबिक, बुधवार रात अदिति और घरवालों के बीच स्कूल जाने को लेकर कहासुनी हुई थी। अदिति ने हाल ही में पास की दुकान से उधारी पर कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लिए थे, जिस पर परिजनों ने उसे समझाइश दी थी। यह बात अदिति को नागवार गुजरी और उसने कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया। सुबह जब अदिति काफी देर तक बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा। अदिति की लाश पंखे से दुपट्टे के सहारे झूल रही थी। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि छात्रा ने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि अदिति स्वभाव से जिद्दी थी और छोटी-छोटी बातों पर नाराज हो जाया करती थी। इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।