
CG Crime: महिला की ब्लैकमेलिंग का खौफनाक खेल! गार्ड से ऐंठे 3 लाख, अब भी मांग रही 2 लाख…
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ब्लैकमेलिंग की एक सनसनीखेज घटना उजागर हुई है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने ही घर के पास किराए पर रहने वाले गार्ड युवक का न्यूड वीडियो बनाकर उसे धमकाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। महिला की इस हरकत से युवक इतना डर गया कि नौकरी छोड़कर अपने गांव भाग गया, लेकिन महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
3 लाख देकर भी नहीं मिली राहत, बढ़ती गई महिला की डिमांड
पीड़ित युवक पारख बंजारे ने पुलिस को बताया कि महिला ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उससे लगातार पैसे ऐंठे। किसी तरह उसने डर के मारे महिला को 3 लाख रुपये दे दिए, लेकिन महिला वहीं नहीं रुकी। वह लगातार उस पर 2 लाख रुपये और देने का दबाव बनाने लगी। महिला की धमकियों से परेशान होकर पारख बंजारे ने आखिरकार पुरानी भिलाई थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
गांव भागा युवक, महिला का आतंक बना रहा जारी
युवक ने बताया कि महिला की धमकियों और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर वह नौकरी छोड़ अपने गांव चला गया था। मगर वहां भी महिला ने फोन कर उसे डराना और पैसों की डिमांड करना बंद नहीं किया। महिला के इस मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने कानून का सहारा लिया है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने कहा —
“पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला की जांच की जा रही है। ब्लैकमेलिंग जैसी गंभीर घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।”