विदेशों में किंगडम का कहर, 130 करोड़ में बनी विजय देवरकोंडा की फिल्म ने किया कमाल

विदेशों में किंगडम का कहर, 130 करोड़ में बनी विजय देवरकोंडा की फिल्म ने किया कमाल
मुंबई। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. इन 4 दिनों में फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई भी कर ली है. विदेश में इस फिल्म की अलग ही धमक देखने को मिल रही है. किंगडम फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा एक्टर सत्यदेव भी नजर आए हैं. दोनों की इस जोड़ी को ऑडियंस पसंद कर रही है. विजय देवरकोंडा इस फिल्म के जरिए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रहे हैं. आइये जानते हैं कि भारत में इस फिल्म ने कितने कमा लिए हैं और किंगडम का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना जा रहा है.
भारत में किंगडम ने कितने कमाए?
अगर भारत की बात करें तो किंगडम फिल्म को हिंदी ऑडियंस के बीच इतनी रीच नहीं मिल चुकी है. लेकिन साउथ में फिल्म की बंपर कमाई अभी भी जारी है. फिल्म की कमाई में सोमवार को वीक डे होने के कारण गिरावट देखने को मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो इसका कलेक्शन सोमवार के दिन 2.25 करोड़ रुपए का रहा है. वहीं 5 दिन में फिल्म ने 43.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अभी भी भारत में इस फिल्म को तगड़ी कमाई करनी होगी और आने वाला वीकेंड फिल्म के लिए और भी खास होगा.
कितना रहा किंगडम का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?
वहीं अगर किंगडम फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो ये काफी शानदार जा रहा है. मतलब ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी फिल्म ने भारत में जितनी कमाई की हो लगभग वैसी ही कमाई फिल्म की विदेशों में भी देखने को मिली हो. इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 40 करोड़ रुपए के करीब जा चुका है. इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सितारा एंटरटेनमेंट की रिपोर्ट्स के मुताबिक 82 करोड़ रुपए का हो चुका है.
फिल्म की बाद करें तो किंगडम फिल्म का बजट 130 करोड़ का माना जा रहा है. इसकी तुलना में फिल्म ने 82 करोड़ कमा लिए हैं. आनेवाले दिनों में फिल्म से और भी उम्मीदें हैं. इस फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है और फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. 2 घंटे 40 मिनट की इस तेलुगू फिल्म को आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.