खरोराछत्तीसगढ़

खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार

  • थाना खरोरा पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार
  • आरोपी के कब्जे से 45 पौवा शोले देशी मदिरा मशाला शराब किया गया जप्त
  • थाना खरोरा जिला-रायपुर
  • अप.क्र.513/25 धारा:- 34(2) आबकारी एक्ट

आरोपी: रामकुमार धीवर पिता अवध राम धीवर उम्र 34 साल साकिन भण्डारपुरी सोसायटी पारा थाना खरोरा जिला रायपुर

जप्त मशरूका : एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 45 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले जिसके प्रत्येक पोवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई जुमला मात्रा 08 लीटर 100 मि.ली. किमती 4500/- रूपये

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।

विवरण: इस प्रकार है कि आज दिनांक 05/08/2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भण्डारपुरी निवासी रामकुमार धीवर, ग्राम सिर्री के डबरी पार में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में शराब रखा हुआ है, जिसकी तस्दीकी हेतु थाना खरोरा पुलिस पार्टी रवाना होकर गवाहो को नोटिस तामिल पश्चात् साथ में लेकर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपी रामकुमार धीवर को एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब रखे हुए पकड़ा गया। आरोपी को शराब रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नहीं होना लिखित में दिया जिनके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 45 पौवा देशी मदिरा मसाला शोले जिसके प्रत्येक पोवा में 180-180 मि.ली. शराब भरी हुई जुमला मात्रा 08 लीटर 100 मि.ली. किमती 4500/- रूपये को समक्ष गवाहन जप्त किया गया है। आरोपी के विरूध्द अपराध घटित करना साक्ष्य पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button