
युवती से रेप के बाद बेरहमी से हत्या! प्राइवेट पार्ट में डाली शराब की बोतल…
दंतेवाड़ा। जिले में 45 साल की युवती से रेप कर युवक ने उसके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल मार दी। जिससे युवती रातभर घटना स्थल पर ही बारिश के बीच घायल अवस्था में पड़ी रही। जिससे उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, 25 जुलाई को पालनार गांव में बाजार था। तब युवती (अविवाहित) पालनार में बाजार गई हुई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी। युवती पालनार के ही आस-पास के ही किसी गांव की रहने वाली थी। बाजार में उसने शराब पी ली। जिसके बाद वो घर जाने की स्थिति में नहीं थी। जब अंधेरा हुआ तो उसके पहचान के युवक भीमा राम मरकाम वहां पहुंचा। उसने युवती को नशे की हालत में देखकर उसका रेप कर दिया। जब युवती छटपटाई तो उसने प्राइवेट पार्ट पर शराब की बोतल मार दी। वारदात के बाद वह वहां से भाग गया।
अगले दिन सुबह करीब 7 बजे उसी इलाके की ग्रामीण महिलाओं ने नग्न अवस्था में युवती के शव को देखा। जिसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया था। पुलिस मामले में आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि, गांव के ही रहने वाले युवक भीमा शव मिलने से पहले खुद युवती के घर गया था। परिजनों और आस-पास के लोगों से उसके बारे में पूछ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने 6 अगस्त को युवक भीमा राम मरकाम को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया।