
रायगढ़ में आधी रात में 3 गाय चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर शुरू की तलाश…
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में इस बार मवेशी चोरी का मामला सामने आया है। कापू थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में 3 देशी जर्सी गाय चोरी कर ली। पूरी वारदात सतगुरु होटल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 1:56 बजे एक सफेद रंग की टाटा सूमो वहां पहुंची। गाड़ी से तीन अज्ञात युवक उतरे और 10 से 15 मिनट के अंतराल में तीनों गायों को एक-एक कर वाहन में ठूंसकर बंधनपुर-धरमजयगढ़ की ओर फरार हो गए।
सुबह हुई चोरी का पता
कापू के अंबेडकर चौक निवासी जगदीश कुर्रे ने सुबह देखा कि उनके घर के बाहर बंधी गाय गायब है। तलाश करने पर पता चला कि पवन कुर्रे और गणेश मिरी की गाय भी रात में चोरी हो गई। खास बात यह कि पवन कुर्रे की गाय ने हाल ही में एक बछड़े को जन्म दिया था। तीनों मवेशी मालिकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पहले भी हो चुकी है घटना
ग्रामीणों के अनुसार, इस क्षेत्र में पहले भी मवेशी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में एक भैंस और पास के गांव लिप्ती से भी एक मवेशी चोरी हुआ था।
पुलिस जांच में जुटी
कापू थाना प्रभारी इंगेश्वर यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और उनकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।