ट्रेनिंग के दौरान अफेयर, शादी के बाद भी संबंध और फिर सुसाइ़ड… दारोगा की मौत मामले में महिला SI गिरफ्तार…

ट्रेनिंग के दौरान अफेयर, शादी के बाद भी संबंध और फिर सुसाइ़ड… दारोगा की मौत मामले में महिला SI गिरफ्तार…
डेस्क। सहरसा निवासी और गया में तैनात दारोगा अनुज कश्यप की खुदकुशी का मामला लव, एक्सट्रा मैरिटल अफेयर और शादी के दबाव से जुड़ता नजर आ रहा है। 8 अगस्त को अनुज कश्यप का शव उनके किराए के मकान में मिला। अनुज, SSP आशीष भारती के मीडिया सेल के प्रभारी थे। इस मामले में बेलागंज थाने में पदस्थ महिला एसआई स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने पूछताछ में शादी के लिए दबाव बनाने की बात स्वीकार की।
रात को प्रेस नोट, सुबह खुद की मौत की खबर
अनुज कश्यप अपनी जिम्मेदारी और तेज दिमाग के लिए जाने जाते थे। 7 अगस्त की रात 9:35 बजे उन्होंने पुलिस एक्शन का आखिरी प्रेस नोट जारी किया। लेकिन अगली सुबह पुलिस को उनकी खुदकुशी का प्रेस नोट जारी करना पड़ा। अनुज शादीशुदा थे और उनकी पत्नी दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही थी। एक साल की उम्र में मां को खोने के बाद पिता ने उन्हें पाला, लेकिन अब बुढ़ापे में उनका सहारा भी चला गया।
पिता की शिकायत पर कार्रवाई
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि महिला एसआई स्वीटी लगातार अनुज पर पत्नी को तलाक देकर शादी करने का दबाव बना रही थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। इसी दबाव में अनुज ने वीडियो कॉल के दौरान पंखे से लटककर जान दे दी।
2021 में हुई थी मुलाकात, रिश्ते में उतार-चढ़ाव
दोनों की पहली मुलाकात 2021 में इमामगंज थाने में हुई। वहीं से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ, लेकिन अनुज की शादी के बाद रिश्ता टूट गया। पत्नी के दिल्ली में रहने के कारण रिश्ता फिर जुड़ गया और स्वीटी अक्सर उनके किराए के घर आती थी।
घटना वाली रात हुआ झगड़ा
घटना की रात भी दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बहस हुई। इसी दौरान अनुज ने फांसी लगा ली। सुबह स्वीटी घबराकर उनके घर पहुंची, लेकिन दरवाजा बंद मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पूछताछ में स्वीटी ने प्रेम संबंध की बात कबूल की। पुलिस ने उसे मानसिक प्रताड़ना और शादी के दबाव के आरोप में जेल भेज दिया है।