
शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, DEO ने शिक्षक को किया निलंबित…
बलरामपुर। शराब पीकर स्कूल आना और उल-जुलूल हरकत करना कई शिक्षकों की आदत बन गई है। इसका असर बच्चों की पढ़ाई व दिमाग पर भी पड़ रहा है। वहीं बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम रूपपुर प्राइमरी स्कूल में शराब सेवन कर स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक मनमोहन सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने निलंबित कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। निलंबन अवधि में मनमोहन सिंह का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुसमी रहेगा। इस दौरान उन्हें नियम-53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
वह अक्सर शराब के नशे में स्कूल आता है। शुक्रवार को वह बोल बम लिखे भगवा रंग का चड्डा व टी-शर्ट पहनकर स्कूल पहुंच गया। उसने टेबल पर पड़ी किताबों पर पैर रखा था।
बता दें कि मनमोहन सिंह वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला रूपपुर में पदस्थ प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। शुक्रवार को वह नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे थे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई थी, जिसमें उन्होंने खुद स्वीकार किया था कि डॉक्टर ने हर दिन 100 से 200 ग्राम शराब पीने कहा है, तभी मैं चल पाऊंगा। शिकायत के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. वहीं स्थानीय लोगों में शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।