
छत्तीसगढ़ में नर्स पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, इस तारीख से शुरू होगा आवेदन…
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, व्यावसायिक परीक्षा मंडल में स्टाफ नर्स पदों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन पदों के लिए 13 अगस्त से आवेदन शुरू हो गया है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 सिंतबर 2025 निर्धारित की गई। वहीं आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 4 सितंबर से 6 सितंबर तक का समय मिलेगा। इसके अलावा 21 सितंबर 2025 को इस भर्ती के लिए संभावित परीक्षा की तारीख निर्धारित की गई है। 15 सितंबर तक प्रवेश पत्र जारी किया जा सकता है। परीक्षा केंद्रों की बात करें तो सभी संभाग मुख्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
व्यापमं की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं. उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जाएगा । परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।