
देवरी सरपंच चेतन टेकचंद साहू के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा
आरंग। ग्राम पंचायत देवरी जनपद पंचायत आरंग जिला रायपुर में देश के वीर शहीदों,सेना के सम्मान और राष्ट्रभक्ति के संदेश को समर्पित तिरंगा यात्रा निकाला गया, यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत भवन होते पुरे गांव मे हर्षोउल्लास के साथ भ्रमण किया गया और देशभक्ति गीतों के साथ लोगों नें इस तिरंगा यात्रा में भाग लिए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवरी के युवा ऊर्जावान सरपंच श्रीमती चेतन टेकचंद साहू, उपसरपंच भोलेश्वर साहू, पंचगण बिसाखा साहू, धंन्नू साहू, देवकी यादव, दुलारी साहू, प्रमिला साहू, बोधन साहू सहित महिला समूह के प्रमुख महेशवरी साहू ,त्रिवेणी साहू, कांति यादव, मोनिका साहू, कुमुदनी साहू, टिकेशवरी साहू सहित गांव के लोग उपस्थित रहे उक्त जानकारी सरपंच प्रतिनिधि टेकचंद साहू नें दिए।