आरंगछत्तीसगढ़

अटल नगर नया रायपुर से खरोरा तक तिरंगे की शान, स्वदेशी और स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई यात्रा… 

अटल नगर नया रायपुर से खरोरा तक तिरंगे की शान, स्वदेशी और स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई यात्रा… 

आरंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ और ‘स्वच्छ भारत’ के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से, भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर जिला ग्रामीण के जिलाध्यक्ष फनेन्द्र भूषण वर्मा के नेतृत्व में भव्य “विशाल तिरंगा बाईक रैली” का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री, टंक राम वर्मा के साथ छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री दर्जा अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब विशेष रूप से शामिल हुए।
यात्रा का शुभारंभ अटल नगर नया रायपुर से हुआ और भारत माता के जयघोष, ‘वंदे मातरम्’ एवं ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजते हुए 51 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर धरसींवा विधानसभा के खरोरा मंडल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर स्वदेशी और स्वच्छता के संकल्प के साथ सम्पन्न हुई।

टंक राम वर्मा ने कहा –युवा शक्ति ही राष्ट्र का भविष्य है। तिरंगा यात्रा के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट है कि देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा में हम सभी सदैव एकजुट रहेंगे।

गुरु खुशवंत साहेब ने कहा – यह तिरंगा यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के राष्ट्रनिर्माण के विजन के अनुरूप है। यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि माँ भारती, हमारे महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर सैनिकों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। तिरंगा भारत के अद्वितीय शौर्य, पराक्रम और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। इस यात्रा से हमने समरसता और सद्भावना का संदेश जन-जन तक पहुँचाया है।

फनेन्द्र भूषण वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा –हम सभी 15 अगस्त को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराएँ और आज़ादी के इस महाउत्सव को हर्षोल्लास से मनाएँ। यह अवसर हमें हमारे वीर शहीदों के बलिदान को याद करने और उनके राष्ट्रप्रेम को अपनी जीवनशैली में अपनाने का संकल्प देता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, निगम आयोग अध्यक्ष, ध्रुव कुमार मिर्धा, आरंग नगर पालिका अध्यक्ष संदीप जैन, भाजपा वरिष्ठ नेता के.के. भारद्वाज, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश साहू, मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा, देवनाथ साहू, देवकुमार साहू महामंत्री राकेश सोनकर, अशोक चंद्राकर, गजेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा तिलक साहू एवं धरसींवा के खरोरा मंडल अध्यक्ष सोना वर्मा महामंत्री घनश्याम चंद्राकर, दुलेश साहू, बोहरही मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल सोनी, नरेंद्र ठाकुर, छगन यादव, जिला युवा मोर्चा गजेंद्र यादव, गोयल भट्ट, पिंटू साहू, विनोद साहू, मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश देवांगन, गोविन्द वर्मा, महेश यदु, महामंत्री हितेश साहू, अमन बघेल, रामकुमार बैस, नीरज चंद्राकर यशपाल लोधी, साकेत चंद्राकर एवं दिलराज छाबड़ा, संजय पाटकर, विनय वर्मा, पिंटू साहू, गौरव साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित होकर इस 51 किलोमीटर से भी अधिक तिरंगा यात्रा कि बाइक रैली को सफल बनाने मे अपनी सहभागिता दिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button