दर्दनाक सड़क हादसे में ‘रोहित शर्मा’ सहित दो की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक…

दर्दनाक सड़क हादसे में ‘रोहित शर्मा’ सहित दो की मौत, एक अन्य की हालत नाजुक…
डेस्क। निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक निर्माणाधीन हाइवे पर स्टंट कर रह था इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से युवक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी रोहित शर्मा निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। दूसरी ओर बागपत निवासी सुबोध कुमार अपने मित्र संजय शर्मा के साथ दिल्ली से घर जा रहे थे। पाबी सादकपुर गांव के सामने एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही दोनों बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना देकर उपचार के लिए संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रोहित शर्मा व सुबोध कुमार को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा गंभीर रूप से घायल को रेफर करने पर परिजनों ने उसे मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।