
CG मौसम अलर्ट : प्रदेश में भारी बारिश का यलो अलर्ट, कई जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी….
रायपुर। मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर, नारायणपुर और कांकेर जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में मध्यम वर्षा दर्ज की गई। शुक्रवार की रात रायपुर में करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई, जबकि शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश में बना लो-प्रेशर एरिया छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर रहा है। इसके चलते राज्य में अगले एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
विशेषकर दक्षिण छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है, जबकि मध्य और उत्तरी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे सावधानी बरतें और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें।