
Double Murder Case : कलयुगी बेटे ने अपने पिता और बुआ को उतारा मौत के घाट…
कवर्धा। जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के इंदौरी गाँव में सोमवार को हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी बेटे रामकुमार ने जमीन विवाद को लेकर अपने पिता और बुआ पर सब्बल से हमला कर उनकी हत्या कर दी।
वारदात के बाद आरोपी रामकुमार ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके से दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी का अपने परिवार के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते सोमवार को कहासुनी बढ़ी और गुस्से में आरोपी ने पिता और बुआ पर जानलेवा हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।