महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार…

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार…
नई दिल्ली। एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी की मौजूदगी में बोर्ड ने सर्वसम्मति से सीपी राधाकृष्णन के नाम को मंजूरी दी।
जेपी नड्डा ने कहा कि “एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन हमारे उम्मीदवार होंगे। वे एक अनुभवी और सम्मानित नेता हैं।”
राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
पूरा नाम: चन्द्रपुरम पोन्नुस्वामी राधाकृष्णन
जन्म: 20 अक्टूबर 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु
1998 और 1999 में कोयंबदूर से सांसद रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में लंबे समय से सक्रिय।
31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल बने और वर्तमान में इसी पद पर कार्यरत हैं
एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनने के बाद अब सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दलों के उम्मीदवार से होगा