
खाद के लिये चक्कर काट रहे किसान, सोसायटियों के गोदाम खाली
रायपुर। ऐन वक्त पर किसानों को डी ए पी और यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। किसान सोसायटियों के चक्कर काट रहे पर गोदाम खाली पड़ा है। यह हाल केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के शाखा चंदखुरी के अंतर्गत आने वाले 6 सोसायटियों का है। किसानों की शिकायत पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा द्वारा सोसायटियों से संपर्क साधने पर जानकारी मिली कि आबंटित खाद के लिये डी ओ काटा जा चुका है पर गोदाम तक खाद नहीं पहुंचा है। खाद पहुंचते ही किसानों को खाद वितरित कर दिया जावेगा।
इस शाखा बैंक के अधीन 6 सोसायटी खौली , नगपुरा , नरदहा, पचेड़ा, नारा व मुनरैठी आता है। इन सभी सोसायटियों के किसानों को कमोबेश युरिया व डी ए पी खाद की सामयिक आवश्यकता है। किसानों से चर्चा करने व जानकारी लेने के बाद शर्मा ने जानकारी दी है कि सभी सोसायटियों को कुल मिला किसानों की मांग के अनुरूप उपलब्ध कराने लगभग 2500 बोरी यूरिया व 1500 बोरी डी ए पी की तत्काल आवश्यकता है।