छत्तीसगढ़बलोदा बाजार
सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक, राहगीर के सहयोग से पहुंचाया गया हॉस्पिटल

सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ युवक, राहगीर के सहयोग से पहुंचाया गया हॉस्पिटल
रिपोर्टर-किशोर बंजारे,
पलारी। आज 21 अगस्त 2025 को सुबह लगभग 10 बजे खोरसी और खरतोरा के बीच पुल के पास, थाना खरोरा बॉर्डर जिला रायपुर में एक युवक मोटर साइकिल से अनियंत्रित होकर गिर गया।
घटना की जानकारी मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची। घायल युवक धर्मराज वर्मा, निवासी ग्राम देवसुंदररा थाना पलारी जिला बलौदा बाजार हैं। उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु पलारी हॉस्पिटल जिला बलौदा बाजार भेजा गया। घायल को अस्पताल पहुँचाने में नरोत्तम बंजारे (चोरभट्ठी, थाना खरोरा जिला रायपुर निवासी, पुलिस मित्र एवं पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि) का विशेष सहयोग रहा।