
दुर्ग पुलिस ने ज्वेलरी चोरी का किया पर्दाफाश: बदमाश ने तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, चारों आरोपी गिरफ्तार…
दुर्ग। जिले में हाल ही में हुई दो बड़ी ज्वेलरी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से लगभग 4 लाख रुपये के आभूषण और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक 11 अगस्त को मेढ़ेसरा थाना क्षेत्र स्थित माँ दुर्गा ज्वेलर्स और 16 अगस्त को नंदिनी थाना क्षेत्र स्थित भावना ज्वेलर्स में चोरी की घटनाएँ हुई थीं। दोनों वारदातों में चोरों ने सब्बल की मदद से दुकानों के शटर तोड़कर सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ किया था।
एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड बादल सोनी है, जिसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी दुकान की रेकी किया करते थे। पुलिस ने बादल सोनी के साथ सूरज कोसरे, नितिन झाड़े और धनेश्वर साहू को हिरासत में लिया है।
जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से ज्वेलरी कारोबारियों ने राहत की सांस ली है, लेकिन सवाल यह है कि क्या इन गिरोहों पर लगाम कसने में यह सफलता आगे भी कायम रहेगी।