
CG News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 196 किलो गांजा के साथ 4 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…
गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों पर तगड़ी चोट की है। पुलिस की विशेष टीम और सिटी कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई में 196 किलो 120 ग्राम गांजा, दो लग्जरी कारें (इनोवा और बलेनो), चार मोबाइल समेत कुल ₹40 लाख 81 हजार की संपत्ति जब्त की गई। इस कार्रवाई में चार अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिल्मी अंदाज़ में भागने की कोशिश – MCP लगाकर दबोचे आरोपी
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि दो गाड़ियां, बलेनो (एमपी-20 ZT 4766) और इनोवा (एमपी-20 TA 1544), अवैध गांजा लेकर गरियाबंद की ओर आ रही हैं। इस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मालगांव के पास मोबाइल चेक पोस्ट (MCP) लगाया। जैसे ही दोनों गाड़ियां आईं, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने फिल्मी अंदाज़ में गाड़ियां भगाने और भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के जाल से बच नहीं पाए।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद गांजा
इनोवा से आरोपी मिथुन झारिया (27), आयुषी मिश्रा (20) और बलेनो से सुमित सामासी (27) को पकड़ा गया। जबकि बलेनो में सवार एक अन्य आरोपी मौके से कूदकर फरार हो गया था। पुलिस ने विवेचना के दौरान उसे भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान कोशल सिंह (36), निवासी भिलाई के रूप में हुई।