
संबंध बनाने का दबाव डाला, मना करने पर हत्या कर दफनाई लाश, आरोपी गिरफ्तार…
नारायणपुर। थाना बेनूर क्षेत्र में ग्राम उड़ीदगांव की निवासी मस्सी बाई सलाम की 27 वर्षीय पुत्री 12 फरवरी 2024 को शादी समारोह के बाद घर नहीं लौटी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच में खुलासा हुआ कि गुम युवती की हत्या उनके ही गांव के नरशु वड्डे ने की थी। साइबर सेल की मदद से आरोपी को तेलंगाना के सिद्दीपेट से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में नरशु ने स्वीकार किया कि 15 फरवरी 2024 की रात शादी के बाद कार्यक्रम के दौरान शराब पीने के बाद उसने युवती पर संबंध बनाने का दबाव डाला। विरोध करने पर उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पहले पड़ोसी के पैरा में छिपाया और अगले दिन साथी धनीराम वड्डे की मदद से नाले में गड्ढा खोदकर दफन किया।
अपराधियों के निशानदेही पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, वैज्ञानिक अधिकारी और मेडिकल टीम की मौजूदगी में शव का उत्खनन किया गया। घटनास्थल से मानव कंकाल, लाल रंग की साड़ी, स्वेटर, ब्लाउज, चूड़ी और धागा बरामद हुए, जिन्हें परिजनों ने पहचान लिया।
साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नरशु वड्डे (पिता: दसमु वड्डे) और धनीराम वड्डे (पिता: लखूराम वड्डे) को 24 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।