
भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी विजयकांत बंछोर से आयुष वैष्णव ने मांगी माफी
पाटन (दुर्ग)। पाटन क्षेत्र में हाल ही में भाजपा पाटन मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी विजयकांत बंछोर (पिता – कृष्ण कुमार बंछोर, निवासी वार्ड क्र. 03, पाटन, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़) के खिलाफ जो खबरें प्रकाशित की गई थीं, वे असत्य और भ्रामक पाई गई हैं।
इस संबंध में पत्रकार आयुष वैष्णव ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि विजयकांत बंछोर के खिलाफ जो समाचार प्रकाशित किए गए थे, वे गलत थे। उन्होंने स्वीकार किया कि इसमें तथ्यों की पुष्टि किए बिना समाचार दिया गया।
आयुष वैष्णव ने इस पूरे मामले पर खेद व्यक्त करते हुए भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी विजयकांत बंछोर से सार्वजनिक माफी मांगी है और कहा है कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होगी।