छत्तीसगढ़रायपुर

CG NEWS: बस्तर में 2 दिन भारी बारिश…अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा मकान ढहे, 15 से ज्यादा पुल-पुलिए टूटे….

CG NEWS: बस्तर में 2 दिन भारी बारिश…अब तक 5 की मौत, 200 से ज्यादा मकान ढहे, 15 से ज्यादा पुल-पुलिए टूटे….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून पिछले दो दिनों से कमजोर पड़ गया है। पिछले 24 घंटे में किसी भी जिले में उल्लेखनीय बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई। हालांकि, बस्तर संभाग में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और बस्तर जिलों में बाढ़ के बाद की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं।

बाढ़ और बारिश से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 200 से ज्यादा मकान ढह गए हैं। प्रशासन ने 2196 लोगों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया है, जिन्हें स्कूल, आश्रम और इंडोर स्टेडियम जैसे सुरक्षित ठिकानों पर रखा गया है।

बारसूर में पुल टूटा, सीढ़ी के सहारे हो रहा आवागमन

दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में स्टेट हाईवे-5 पर बना पुल टूट गया है। अब ग्रामीण सीढ़ी बांधकर आवागमन करने को मजबूर हैं। नारायणपुर, बस्तर और बीजापुर के 55 से 60 गांवों के लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बारसूर के साप्ताहिक बाजार पहुंचते हैं, ऐसे में टूटे पुल से बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

दंतेवाड़ा में 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

दंतेवाड़ा नगर और आसपास के गांवों में बाढ़ से भारी तबाही हुई है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक यहां 50 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ने से शंखनी-डंकनी नदी का पानी नहीं बह पाया और आसपास के गांवों में पानी भर गया।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत 12 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार से अगले तीन दिनों तक बारिश की रफ्तार और तेज होने की संभावना जताई गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button