
DRUGS CASE : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक गिरफ्तार…
रायपुर। रायपुर पुलिस ने ड्रग्स और सूखे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुंबई से हाईप्रोफाइल ड्रग्स पैडलर नव्या मलिक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 30 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर से अयान खान नामक पैडलर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नव्या मलिक मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से ड्रग्स लाकर रायपुर के बड़े कारोबारी और रसूखदार परिवारों से जुड़े लोगों को सप्लाई किया करती थी। वह हाईप्रोफाइल पार्टियों, क्लब्स और प्राइवेट इवेंट्स को अपना निशाना बनाती थी। रिच लाइफस्टाइल और ग्लैमरस लाइफ जीने वाली नव्या इन पार्टियों के जरिए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ती थी और धीरे-धीरे उसने एक बड़ा ड्रग्स सिंडिकेट खड़ा कर लिया।
नव्या मलिक पहले से गिरफ्तार तस्कर हर्ष आहूजा की करीबी रही है और दोनों मिलकर इस नेटवर्क को चलाते थे। हर्ष की गिरफ्तारी के बाद से ही नव्या फरार थी और मुंबई में छिपकर रह रही थी। पुलिस की तीन टीमों ने लगातार उसकी तलाश की और आखिरकार उसे दबोच लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नव्या से पूछताछ कर रहे हैं। उसका मोबाइल फोन जब्त कर तकनीकी जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने उसके डिलीट किए गए डेटा को भी रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि जांच में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं।
रायपुर पुलिस का कहना है कि पिंदर उर्फ पाब्लो, मनमोहन सिंह उर्फ गज्जू, हर्ष आहूजा, नव्या मलिक और दिव्या जैन जैसे तस्करों की गिरफ्तारी के बाद शहर में ड्रग्स सप्लाई चेन लगभग टूट चुकी है। ऑपरेशन निश्चय के तहत अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक के ड्रग्स बरामद कर तस्करों को जेल भेजा जा चुका है।