
CG Weather update : रायपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की संभावना, जानें मौसम अपडेट….
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार सुबह से ही आस-पास के क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी होने की संभावना जताई है।
राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने के साथ दिन भर बारिश होगी। वहीं मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन इलाकों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी करने के साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। साथ ही प्रदेश के कई जिलों में तेज-आंधी तूफ़ान भी चलेगा।