Life Style

चुंबक की तरह पैसों को खींचता है ये पौधा, आज ही ले आएं घर, जान लें इससे जुड़े फायदे

चुंबक की तरह पैसों को खींचता है ये पौधा, आज ही ले आएं घर, जान लें इससे जुड़े फायदे

नई दिल्ली। हर इंसान चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि और बरकत बनी रहे. भारतीय संस्कृति और वास्तु शास्त्र में पौधों को घर की समृद्धि से गहराई से जोड़ा गया है. अक्सर आपने सुना होगा कि मनी प्लांट लगाने से घर में धन की आवक बढ़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनी प्लांट के अलावा भी एक पौधा है जिसे पैसे को आकर्षित करने वाला माना जाता है. यह पौधा है क्रासुला जिसे जेड प्लांट, लकी प्लांट, मनी ट्री और फ्रेंडशिप ट्री के नाम से भी जाना जाता है. लोकल 18 से बातचीत में पुजारी शुभम तिवारी बताते हैं कि मनी प्लांट भारतीय घरों में सबसे ज्यादा लगाए जाने वाले पौधों में से एक है.

चोरी करके लाने का सीक्रेट

कहा जाता है कि यह पौधा धन और सौभाग्य को आकर्षित करता है. वास्तु शास्त्र में भी माना गया है कि अगर इसे घर की सही दिशा यानी दक्षिण-पूर्व में लगाया जाए तो घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती. एक मान्यता यह भी है कि मनी प्लांट को हमेशा चोरी करके लाना चाहिए, तभी यह फलता-फूलता है और घर में पैसे लाता है. लेकिन सच यह है कि यह सिर्फ एक अंधविश्वास है. वैज्ञानिक या वास्तु दोनों ही दृष्टि से मनी प्लांट को चोरी करके लाना जरूरी नहीं है. असल में यह धारणा इसलिए बनी क्योंकि पहले लोग मानते थे कि खरीदा हुआ मनी प्लांट अपने घर के लिए अशुभ होता है, जबकि किसी दूसरे घर से लाए गए पौधे में समृद्धि का आदान-प्रदान होता है. हालांकि, अब इसे खरीदना और अपने घर में लगाना भी उतना ही शुभ माना जाता है.

काम में एकाग्रता

पौधों का असर हमारे जीवन पर सिर्फ आध्यात्मिक या धार्मिक कारणों से ही नहीं होता, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी ये वातावरण को शुद्ध करते हैं और सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं. मनी प्लांट और क्रासुला दोनों ही ऐसे पौधे हैं जो ऑक्सीजन छोड़ते हैं और हवा को शुद्ध करने का काम करते हैं. जब घर में वातावरण शुद्ध और शांत होता है, तो स्वाभाविक रूप से मानसिक शांति मिलती है और काम में एकाग्रता आती है. यही एक बड़ा कारण है कि इन पौधों को धन और सफलता से जोड़कर देखा जाता है.

किस दिशा में लगाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन का प्रवाह बढ़ता है. अगर इसे ऑफिस या दुकान पर लगाया जाए तो कारोबार में भी वृद्धि होती है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button