युवाओं के लिए शानदार मौका! रेलवे में 2865 पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा RRC WCR द्वारा अपरेंटिस के 2865 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए जबलपुर, भोपाल और कोटा में अपरेंटिस के पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- NCVT/SCVT द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- अर्हक परीक्षा में बैठने वाले या परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थी पात्र नहीं हैं।
आयुसीमा
भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष तक होनी चाहिए और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 21.08.2001 से पहले तथा 20.08.2010 के बाद का नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को ओबीसी को 3 साल, एससी/एसटी को 5 साल, पीडब्ल्यूडी (सामान्य) को 10 साल, पीडब्ल्यूडी (ओबीसी) को 13 साल और पीडब्ल्यूडी (एससी/एसटी) को 15 साल की छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 141 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों के लिए 41 रुपए तय किए गए हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से पहले योग्य उम्मीदवारों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। इन तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों का अंतिम चयन होगा।
ये रहा आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- फोटो
- हस्ताक्षर
- 10वीं की अंकसूची
- 12वीं की अंकसूची
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट
- बर्थ सर्टिफिकेट
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद अपरेंटिस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी एंट्री करें।
- जन्म प्रमाण पत्र और अन्य सभी जरूरी डाक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- फाइनल सब्मिट करें और आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।