छत्तीसगढ़

बालको प्रबंधन ने भारतीय जनता पार्टी बालको मंडल एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सम्मान रखते हुए 31 अक्टूबर तक का दिया समय

बालको प्रबंधन ने भारतीय जनता पार्टी बालको मंडल एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सम्मान रखते हुए 31 अक्टूबर तक का दिया समय

कोरबा। बालको द्वारा पूर्व कर्मचारियों को उनके कार्यकाल के दौरान प्राप्त मकानों से बलपूर्वक निकालने के अभियान का विरोध करने 28 अगस्त को भाजपा बालको नगर मंडल के द्वारा पत्र दिया गया तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल , मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव, महामंत्री जय राठौर, संपत यादव, सुमित तिवारी, लुकेश्वर चौहान, पार्षदगण एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी गण बालको प्रबंधन से मिले। जिसके उपरांत भी बालको प्रबंधन के एडमिन हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा के द्वारा कार्यवाही नहीं रोकी गई। जिसके उपरांत भाजपा बालको नगर मंडल एवं सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा 4 सितंबर को बालको टाउनशिप ऑफिस में तालाबंदी की चेतावनी दी गई। जिसके बाद बालको प्रबंधन ने बालको भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं बालको के सभी जनप्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया। गहन चर्चा के उपरांत कैप्टन धनंजय मिश्रा ने सभी की बातों को मानते हुए यह तय किया कि 31 अक्टूबर तक किसी को भी घरों से नहीं निकाला जाएगा। बिजली, पानी एवं सीवरेज का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। इस बीच टाउनशिप कार्यालय में क्वाटर छोड़ने संबंधी प्रक्रिया एवं जानकारी के लिए अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। पूर्व कर्मचारियों के बचे हुए पैसों एवं बंद की गई मेडिकल सुविधाओं को शुरू करने के विषय पर भी बैठक के दौरान चर्चा हुई।

आज की बैठक के दौरान बालको एडमिन हेड कैप्टन धनंजय मिश्रा, कुशाग्र कुमार, विजय वाजपेई, बालको भाजपा से पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं MIC सदस्य हितानंद अग्रवाल। सुमित तिवारी, मंडल अध्यक्ष डीलेंद्र यादव, जयनंद राठौर, संपत यादव, तरुण राठौर, चेतन मैत्री, रजत खूंटे, सत्येंद्र दुबे, राकेश सोनी, अर्चना रुणीझा, रेणु प्रसाद, राजा शर्मा, ए आर नारायण, माहेश्वरी गोस्वामी, निखिल मित्तल, लखन लाल चंद्रा एवं अन्य कार्यकर्ता एवं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button