
रायपुर में जारी हुआ शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन, जल्द करें आवेदन…
रायपुर। शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल आत्मानंद स्कूल में शिक्षक सहित अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 08 सितंबर तक का समय दिया गया है।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 142 पदों पर होनी है। भर्ती अलग-अलग विषयों के सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता और भृत्य के पद पर होनी है। व्याख्याता के लिए 12वीं में 20, स्नातक में 30 और स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक जरूरी है। इसी तरह शिक्षक में 10वीं में 20, 12वीं में 30, स्नातक 50, सहायक शिक्षक/विज्ञान प्रयोगशाला में 10वीं में 40, 12वीं में 60 प्रतिशत अंक निर्धारित की है।