
आरंग ब्रेकिंग : पानी का दबाव बढ़ते ही टूटी लाखौली मुख्य नहर, खेतों में भरा पानी…
आरंग। राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र के लखौली मुख्य नहर में लबालब भरे पानी के बीच ग्राम कुकरा के पास नहर के फुट जाने की खबर सामने आ रही है। जिससे नहर का पूरा पानी खेतो में भर गया है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। ये पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का हैं।
वहीं घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर ने नहर फूटने की जानकारी रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, ज़िला सीईओ विश्वरंजन व एसडीएम अभिलाषा पैकरा और एसडीओ प्रमोद पाल को फ़ोन के माध्यम से दी। अधिकारियों ने जल्द से जल्द इसतिथि क़ाबू में लाने की बात कही।
आरंग SDM अभिलाषा पैकरा ने बताया कि गंगाधर खार में ग्राम कुकरा के प्रथम गेट के पास नहर फूटने की खबर मिली है। एरिगेशन विभाग के अमला को तत्काल पहुचने के निर्देश दिए गए है ताकि जल्द से जल्द स्थिति को क़ाबू में लाया जा सके। अचानक पानी आने से जहाँ फसल खराब होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वही गाँवों में पानी घुस जाने से जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है। खबर है कि अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है।