छत्तीसगढ़रायपुर

CG News : शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों के कार्यकाल को लेकर जारी किया नया आदेश…

CG News : शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों के कार्यकाल को लेकर जारी किया नया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले प्राचार्य अब 30 अप्रैल 2026 तक पद पर बने रहेंगे। यह निर्णय उन प्राचार्यों के लिए है जिनकी पदस्थापना प्रक्रिया अगस्त के अंतिम सप्ताह में हुई थी और वे अगले ही दिन सेवानिवृत्त हो जाते। ऐसे हालात में स्कूल प्रबंधन और शिक्षण कार्य प्रभावित होने की आशंका थी। इसी वजह से विभाग ने उनके कार्यकाल को दो साल आठ महीने तक बढ़ा दिया है।

आदेश के अनुसार 1 सितंबर 2024 से 30 अप्रैल 2026 तक सभी पदस्थ प्राचार्य अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। इस कदम से बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में शिक्षकों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस निर्णय से शिक्षण गतिविधियों की निरंतरता बनी रहेगी और प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button