
दरबा में स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, बेल्ट और टाई का किया गया निःशुल्क वितरण
आरंग। ग्राम पंचायत दरबा में सरपंच संजय टंडन के अभिनव प्रयास जन सरोकार अभियान के तहत कक्षा 1-8 वी तक के सभी 280 छात्र छात्राओं को निशुल्क स्कूल बैग, बेल्ट और टाई का वितरण किया गया। ग्राम दरबा में शासकीय स्कूल को मॉडल विद्यालय में तब्दील करने के दिशा में जन सरोकार अभियान के तहत बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने का अभिनव प्रयास किया गया।
सरपंच संजय टंडन ने दरबा के स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि सुशील शर्मा ने छात्र छात्राओं पालक गण सहित स्कूल प्रबंधन अध्यापक अध्यापिका सहित कार्यकर्म में उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत दरबा सरपंच संजय टंडन का यह अभिनव प्रयास जो गांव की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का यह पुनीत प्रयास सराहनी है। हम सब मिलकर शासन एवं जनसरोकार के माध्यम से अभियान चलाकर दरबा में शिक्षा क्रांति लाने के प्रयास में हम सभी सहभागी होने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत का अभिनव प्रयास को छात्र छात्राओं स्कूल प्रबंधन ग्राम वाशियो ने काफ़ी सराहा। निशुल्क स्कूली बैग जूता टाई बेल्ट कक्षा 1-8 वी तक के सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क वितरण किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति समाज सेवक सुशील शर्मा सरपंच संजय टंडन, उपसरपंच नमित यादव, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय चक्रधारी, शेष यादव, निर्मला टंडन, कल्याणी दीदी, दिलीप ध्रुव, ओमवती निर्मलकर, शारदा यादव, नरेश लहरी, विजय विश्वकर्मा, गणेश ध्रुव, गन्नू टंडन, बलदेव ढीढी, सुदर्शन यादव, विष्णु साहू, उमेश साहू, अजयपुरी गोस्वामी, धनेश लहरी, खिलेश्वर ध्रुव, जतिन पटेल, देवेंद्र यादव, श्रवण साहू, तुलसीराम टंडन, तुलाराम टंडन, देवराज साहू, मंगलू साहू, भानु राम साहू, दीपक यादव, मानिक राम टंडन, शंकर यादव, विकास टंडन, पारस टंडन, वीरेंद्र लहरी आदि की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कार्यकर्म संपन्न हुआ।