छत्तीसगढ़रायपुर

CG ब्रेकिंग : राजधानी में न्यूड पार्टी आयोजन पर मचा बवाल, पोस्टर वायरल होते नेताओं ने किया विरोध….

CG ब्रेकिंग : राजधानी में न्यूड पार्टी आयोजन पर मचा बवाल, पोस्टर वायरल होते नेताओं ने किया विरोध....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को कथित न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के अनुसार यह आयोजन किसी अपरिचित क्लब से जुड़ा है. इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया है. वायरल पोस्टर में लिखा है कि पार्टी में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग दिए गए मोबाइल नंबर 9202495768 पर संदेश भेजकर बुकिंग करा सकते हैं. इस पोस्ट में युवाओं को आकर्षित करने के लिए शराब, ड्रग्स और नग्नता का लालच दिया जा रहा है, वहीं इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से जमकर बवाल मचा हुआ है।

इस तरह के आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे – डिप्टी सीएम शर्मा

इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है. लेकिन इस तरह के आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल – मुझे बहुत चिंता है

इस विवाद पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “इस बात की मुझे बहुत चिंता है, दुख है. आज की युवा पीढ़ी इस बात को समझ नहीं पा रही. ऋषि, मुनियों, संतों का ये देश है. इस प्रकार का आयोजन नहीं होना चाहिए, इस विषय में सोचना भी नहीं चाहिए. कांग्रेस हर चीज में राजनीति करती है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रोकने का प्रयास करना चाहिए.” मंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें और देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करें. वहीं, मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मैं एक बार देख लूं, ऐसा कुछ होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस ने साधा निशाना

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इन आयोजनों का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “इन आयोजनों को किसका संरक्षण है? शराब, ड्रग्स परोसने के बाद अब नग्नता परोसने की बारी… आज का यह आयोजन रायपुर में कदापि नहीं होने देंगे.” अग्रवाल ने आज SSP रायपुर से मुलाकात करने की बात कही और पूरे मामले पर कठोर कार्रवाई की मांग की. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर ऐसे विज्ञापनों के पीछे कौन लोग हैं और उनका संरक्षण कौन कर रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेसी दोपहर में SP से मिलकर पार्टी रोकने की अपील करेंगे.

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इसे लेकर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद दुर्भाग्यजनक हैं और यह “बेशर्म भाजपा का बेशर्मी का प्रदर्शन” है.

आधिकारिक बयान नहीं

वहीं इस पूरे मामले पर प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट ने लोगों के बीच चर्चा तेज कर दी है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button