छत्तीसगढ़सुकमा

नक्सल प्रभावित क्षेत्र वीरागंगलेर में गढ़ा गया नया सुरक्षा किला, ग्रामीणों में जगी विकास की नई उम्मीद

नक्सल प्रभावित क्षेत्र वीरागंगलेर में गढ़ा गया नया सुरक्षा किला, ग्रामीणों में जगी विकास की नई उम्मीद

सुकमा। जिला सुकमा के सुदूर अंचल क्षेत्रों में नक्सल उन्मूलन अभियान एवं विकासात्मक कार्यो में तेजी लाने हेतु सुन्दरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ0ग0), कमलोचन कश्यप पुलिस उप महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, राजेश पांडेय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोन्टा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा,दीपक कुमार श्रीवास्तव कमांडेंट 212 वाहिनी सीआरपीएफ, दीपक कुमार कमांडेंट 207 कोबरा रोहित शाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा,अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में छत्तीसगढ़ शासन से संचालित ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के तहत जिला सुकमा एवं तेलंगाना राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र मरईगुड़ा- गोलापल्ली – किस्टाराम मार्ग में नवीन सुरक्षा कैम्प ‘‘वीरागंगलेर”मे स्थापित किया गया।

नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र में माओवादियों के अन्तर्राज्यीय गतिविधियों पर अंकुश लगेगा व नक्सल विरोधी अभियान संचालन में तेजी आयेगी एवं आप-पास क्षेत्रों में निवासरत् ग्रामीणों को विकासात्मक कार्य एवं मूलभूत सुविधायें जैसे कि सड़क, पुल/पुलिया निर्माण, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, पीडीएस दुकाने, अच्छी शिक्षा, मोबाईल कनेक्टिविटी का विस्तार आदि की सुविधायें मिल पायेगा। नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के आम-जन उत्साहित है।

विदित हो कि वर्ष 2024 से अब तक जिला सुकमा में ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना अन्तर्गत कुल 15 नवीन सुरक्षा कैम्प टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, मुकराजकोण्डा, दुलेड़, पुलनपाड़, लखापाल, तुमालपाड़, रायगुडे़म, गोलाकोण्डा, गोमगुड़ा, मेटागुड़ेम , उसकावाया नुलकातोंग, तुमालभट्टी वीरागंगलेर सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button