
CG Crime : स्कैम अलर्ट! एक OTP और पूरा बैंक अकॉउंट खाली, ठगों ने युवक के खाते से उड़ाए लाखों रुपये….
बिलासपुर। साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहाँ ओटीपी के जरिए उनके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए गए। व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है और अब मामले की जांच शुरू हो गई है। बढ़ती ऑनलाइन ठगी के बीच ये घटना एक गंभीर चेतावनी है।
तारबहार थाना क्षेत्र के विनोबानगर में किराए के मकान में रहने वाले राकेश सूर्यवंशी को ओटीपी भेज कर उसके साथ ठगी को अंजाम दिया गया आपको बता दे की जब सुबह राकेश उठा तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी का मैसेज आया था। इस मैसेज के कुछ ही देर बाद उनके खाते से कुल 2 लाख 35 हजार 338 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए। जब उन्होंने अपना बैलेंस चेक किया, तो खाते में सिर्फ 1,423.97 रुपये ही बचे थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले को गंभीर मानते हुए अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 और 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है,फिलहाल जांच जारी है।