महिला चौकीदार से गैंगरेप! खाना बनाने का बहाना बनाकर घटना को दिया अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार…

महिला चौकीदार से गैंगरेप! खाना बनाने का बहाना बनाकर घटना को दिया अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार…
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक महिला चौकीदार के साथ फैक्ट्री में गैंगरेप की घटना ने समाज को झकझोर दिया। गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर निवासी 45 वर्षीय महिला को उसके ही सहकर्मी संतोष और उसके साथी सीताराम ने नृशंसता से निशाना बनाया। खाना बनाने के बहाने कमरे में बुलाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने 23 दिनों तक डर के मारे चुप्पी साधे रखी, लेकिन हिम्मत जुटाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि पीड़िता अजयपुर की रहने वाली एक विधवा महिला है, जो गुजारा चलाने के लिए निचलापुरा स्थित शर्मा फैक्ट्री के पास चौकीदारी का काम करती थी। कछुआ गांव निवासी संतोष उसी फैक्ट्री में चौकीदार था और कमरे में रहता था। उसने महिला को खाना बनाने का काम देकर अपने जाल में फंसाया। 21 अगस्त को जब महिला संतोष के लिए खाना बनाने कमरे में गई, तो संतोष ने मौका पाकर अकेली महिला पर हमला कर दिया। उसने मोहना निवासी सीताराम को बुलाया और दोनों ने मिलकर गैंगरेप को अंजाम दिया।
वारदात के बाद दोनों ने महिला को धमकी दी कि शिकायत की तो जान से मार देंगे। महिला ने डर के कारण कई दिनों तक मुंह बंद रखा। लेकिन मानसिक आघात और अपमान से त्रस्त होकर 23 दिन बाद, यानी 13 सितंबर को गिरवाई थाने पहुंची। उसकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत फैक्ट्री पर छापा मारा और संतोष व सीताराम को हिरासत में ले लिया। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (गैंगरेप) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।