
बाबूजी केयर हॉस्पिटल का अनोखा पहल, जहां बेटियों के जन्म होने पर मनाया जाता है जश्न
आरंग। बाबूजी केयर हॉस्पिटल का अनोखा पहल जहां “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत, बालिका के जन्म पर जश्न मनाते हुए केक काटा जाता है, माताओं को उपहार दिए जाते हैं और परिवारों को सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती हैं. इस तरह के कार्यक्रम से लड़कियों के जन्म को एक शुभ घटना के रूप में मनाने और समाज में उनके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किए जाते हैं।
इसी क्रम में रविवार को बाबूजी केयर हॉस्पिटल आरंग में डायरेक्टर डॉ. रामेश्वर लाल चौहान, डॉ खगेश्वर चौहान के द्वारा नवजात शिशुओं एवं बालिकाओं को उनकी सुखद भविष्य की कामना करते हुए कुछ भेट प्रदान किया गया एवं प्रसव उपरांत माताओं को बच्चों और उनकी सेहत से सम्बन्धित जानकारी दी गई।