
सर्व समाज जिला रायपुर के तत्वधान में हुआ गुरु खुशवंत साहेब का भव्य स्वागत
रायपुर। सर्व समाज जिला रायपुर के तत्वधान में होटल खानाकोठी में जोरा रायपुर में कैबिनेट मंत्री बनने पर गुरु खुशवंत साहेब का सर्व समाज ने मिलकर भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमें महिला संगठन सहित अनेकों संगठनों के द्वारा पारंपरिक रीति रिवाजो से बारी बारी गुरु खुशवंत साहेब का स्वागत किया। बड़ी संख्या में महिला संगठन सहित जैन समाज, सिख, सतनामी, साहू, कुर्मी, निर्मलकर, चौहान, यादव, पटेल, आदिवासी, समाज सहित अनेकों, समाज संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में आए गुरु खुशवंत साहेब का आगमन होते ही फ़टाको ढोल नगाड़ों फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। फिर मुख्य मंच तक गुरु खुशवंत साहेब को सह सम्मान से लाया गया जिसके बाद आए हुए विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने सामाजिक रीति रिवाजों से मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब का स्वागत करते गए खुमरी लाठी राम चंद्र का छाया चित्र, गिरौधपुरी भंडार पूरी जैतखंभ गुरु खुशवंत साहेब का छाया चित्र, मोमेंटो, साल, श्री फल सही अनेकों चीजों से भव्य स्वागत, सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब का सभी सर्व समाज महिला संगठन ने मिलकर गुरु खुशवंत साहेब का गज माला के साथ भव्य स्वागत किया गया, सभी आए स्थितियों समाज के लोगों के लिए होटल खानाकोठी में भोजन का भव्य व्यवस्था रखा गया था। इस भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवा में तत्पर रहने वाले अशोक बंजारे, जैन समाज के महेश बैद, भागी गहने, अनील सिन्हा, प्रणय जैन, संदीप निषाद महिला संगठन ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमति प्रीति गहने, तुलेश देवांगन, पदमा यादव, मिलन डहरिया, गंगा मनहर जीतू देवांगन, रोहित वर्मा, छोटी जैन, अर्जुन यादव, अनुज वर्मा, चैतन्य निर्मलकार, केशव वर्मा, कुलदीप साहू सहित सैकड़ों समाज प्रमुख उपस्थित थे।