आरंगछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत देवरी के विभिन्न कार्यक्रमों में मंत्री गुरु खुशवंत हुए शामिल

ग्राम पंचायत देवरी के विभिन्न कार्यक्रमों में मंत्री गुरु खुशवंत हुए शामिल

आरंग। 13 सितम्बर को कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ग्राम पंचायत देवरी में विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल तथा ग्राम पंचायत देवरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का भूमि पूजन किया और भूमि पूजन उपरांत महिलाओं बुजुर्गों, शिक्षकों, स्कूली छात्रों और गांव के वरिष्ठ नागरिकों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किए।

इस अवसर पर सरपंच चेतन टेकचंद साहू ने ग्राम पंचायत देवरी के तरफ से स्वागत किये साथ में ग्राम पंचायत देवरी के समस्त पंचगण गांव के वरिष्ठ नागरीकगण भाजपा कार्यकर्ता गण आदि लोगों ने मंत्री का आत्मीय और गर्म जोशी के साथ स्वागत किये है। कार्यक्रम के स्वागत उद्बोधन में ग्राम पंचायत देवरी के युवा सरपंच चेतन टेकचंद साहू अपने उद्बोधन में मंत्री का स्वागत करते हुए गांव के विकास कार्यों के लिए विभिन्न मांग माननीय मंत्री के समक्ष रखें, जिसको मंत्री ने पूर्ण करने की आश्वासन दिए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ध्रुव कुमार मिर्धा चर्मकार शिल्प बोर्ड के अध्यक्ष साथ ही आरंग मंडल अध्यक्ष देवनाथ साहु, जनपद अध्यक्ष टाकेश्वरी मुरली साहू, जिला पंचायत सदस्य वतन चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रीतम साहू, के के भारद्वाज वरिष्ठ भाजपा नेता, गणेश साहू आरंग, सत्यार्थ साहू, भाजपा मंडल महामंत्री दौलत राम साहू, नीरज चंदूलाल चंद्राकर, वेदराम खुटे, गोविंद साहू, महेश साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि, पद्मिनी साहू जनपद सदस्य, निर्मला साहू सहित गांव के वरिष्ठ नागरीकगण सुकालु राम साहू, मन्नू राम साहू, खेदराम साहू, यादराम साहू, ईश्वरी साहू, तिलोचन साहू, रामावतार साहू, रामगोपाल साहू, मणि यादव, चुन्नीलाल साहू, इतवारी राम साहू, भागवत साहू, मुरली साहू, बुधराम साहू और युवा मोर्चा प्रमुख चूलेश साहू, विजय यादव, मदन यादव, मोहित साहू, कुमार साहू, दिनेश कुमार साहू, तुकेश साहू, घनश्याम साहू सहित ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच प्रतिनिधि टेकचंद साहू उपसरपंच भोलेश्वर साहू पंचगण विशाखा साहू लता साहू देवकी यादव धन्नू साहू दुलारी साहू प्रमिला साहू मोहित साहू बोधन साहू झरना साहू और मोरध्वज साहू सहित गांव के महिला समूह भारी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम की जानकारी सरपंच चेतन टेकचंद साहू ने दिए एवं कार्यक्रम मे विशेष सहयोग दयालु राम यादव की राउत नाचा टीम सुआ टीम के साथ बाईक रैली भी आकर्षण का केंद्र रहा इस सफल आयोजन हेतु समस्त देवरी निवासियों को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए अपनी बधाई दिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button