
CG NEWS: नशे में धुत पुलिसकर्मी ने सड़क पर मचाया हंगामा, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित…
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस महकमे की छवि पर बट्टा लगाने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। गंज थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कर्मी नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करता नज़र आया। इतना ही नहीं, उस पर एक युवक से दो हज़ार रुपये वसूलने का आरोप भी लगाया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
वीडियो में दिखा हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में आरोपी पुलिस जवान अरुणमय मसीह नशे की हालत में एक राहगीर युवक से बहस करता हुआ नज़र आ रहा है। बताया जाता है कि उसने युवक से दो हज़ार रुपये की वसूली की। मौके पर मौजूद लोगों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और लोगों में नाराजगी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, अरुणमय मसीह इस समय जीआरपी लाइन में पदस्थ है। पुलिस विभाग की ओर से उसे गंज थाना क्षेत्र में ड्यूटी के लिए भेजा गया था। लेकिन, ड्यूटी के दौरान वह शराब के नशे में पूरी तरह धुत पाया गया और उसने वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई।इस घटना को देखने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, लेकिन जब वही पुलिस कर्मी नशे में धुत होकर वसूली करने लगे तो जनता का भरोसा टूट जाता है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए पुलिस विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की।
वीडियो सामने आने और शिकायत दर्ज होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने पुष्टि की है कि आरोपी जवान को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बिठाई गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकतें पुलिस की साख को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए किसी भी दोषी जवान को बख्शा नहीं जाएगा।रायपुर जैसे बड़े शहर में पुलिस जवान का इस तरह नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करना और राहगीर से वसूली करना गंभीर सवाल खड़े करता है। आम जनता यह सोचने पर मजबूर है कि जब वर्दीधारी ही अपराध करने लगे तो फिर सुरक्षा किससे मिलेगी।