CG NEWS : राशन कार्ड धारकों ई-केवाईसी कराना हुआ अनिवार्य, अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक…

CG NEWS : राशन कार्ड धारकों ई-केवाईसी कराना हुआ अनिवार्य, अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक…
एमसीबी। जिले के समस्त राशन कार्ड धारियों को सूचित किया जाता है कि सभी राशन कार्ड धारियों के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। जिले में कुल 1,15,481 राशन कार्ड प्रचलित हैं जिनमें 3,63,327 सदस्य पंजीकृत हैं। इनमें से 3,03,439 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो चुका है जबकि शेष 59,888 सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना अभी बाकी है। प्राप्त पत्ता एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के निर्देशों के अनुसार सभी शेष सदस्यों का ई-केवाईसी 15 अक्टूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से किया जाना है। जिन सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण नहीं होगा, वे राशन कार्ड से प्राप्त होने वाले लाभ से वंचित हो सकते हैं। उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का ई-केवाईसी करवाने की आवश्यकता नहीं है।
शासन ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए “मेरा ईकेवाईसी” मोबाइल एप लॉन्च किया है जिसके माध्यम से हितग्राही केवल अपना चेहरा स्कैन करके ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं और इसके लिए किसी पीडीएस दुकान में जाने की आवश्यकता नहीं है। यह एप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। राशन कार्ड की ई-केवाईसी करना सभी राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है और यह प्रक्रिया मोबाइल फोन से घर बैठे पूरी की जा सकती है। “मेरा ईकेवाईसी” ऐप शासन द्वारा विशेष रूप से राशन कार्ड धारकों के लिए आधार आधारित चेहरा प्रमाणीकरण की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसके साथ “आधार फेस आरडी” ऐप भी इंस्टॉल करना आवश्यक है।
ई-केवाईसी की प्रक्रिया के लिए सबसे पहले Play Store से “मेरा ईकेवाईसी” और “आधार फेस आरडी” दोनों ऐप इंस्टॉल करें। ध्यान रहे कि “आधार फेस आरडी” ऐप इंस्टॉल होने के बाद मोबाइल की ऐप लिस्ट में नहीं दिखेगा लेकिन “मेरा ईकेवाईसी” ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी करते समय स्वतः सक्रिय हो जाएगा। ई-केवाईसी करने के लिए “मेरा ईकेवाईसी” ऐप खोलें, राज्य का चयन करें और लोकेशन वेरीफाई करें।
इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी जनरेट करें। आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी व कैप्चा भरकर सबमिट करने पर आपके राशन कार्ड से जुड़े विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। इसके बाद ‘ फेस ईकेवाईसी’ विकल्प पर क्लिक करें और आधार नंबर उपयोग से संबंधित सहमति को स्वीकार करें। अब “आधार फेस आरडी” ऐप काम करना शुरू कर देगा। फेस ऑथेंटिकेशन के लिए कैमरे के सामने उचित लाइटिंग व्यवस्था में बैठें, कैमरे की ओर देखें और निर्देशानुसार आँख झपकाएं। ‘आई एम अवेयर’ पर टिक कर ‘प्रोसीड’ करें। स्क्रीन पर लाल घेरे के हरा होते ही आँख झपकाने पर प्रमाणीकरण पूर्ण हो जाएगा। सफल प्रमाणीकरण के बाद “ईकेवाईसी रजिस्टर्ड सक्सेसफुली” का संदेश तारीख और समय सहित प्रदर्शित होगा।